Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री, हुआ भव्य स्वागत, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री, हुआ भव्य स्वागत, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। वाराणसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के पश्चात अपने पहले कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए कटिंग मेमोरियल ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद काशी में प्रथम आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट से लेकर कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक भव्य स्वागत किया जा रहा है।

काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्टॉल का अवलोकन कर लाभार्थियों से बात करेंगे। वहीं पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा के पश्चात देर शाम नमो घाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे। वहीं करीब 2 घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम के लिए BLW गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढे़ंः-PM Modi आज करेंगे काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का शुभारंभ, अपने सांसद के स्वागत लिए बनारस तैयार

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 18 दिसंबर को वाराणसी के उमरहां में बने स्वर्वेद मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां पीएम मंदिर परिसर का अवलोकन कर वहां आए संत, महात्मा और अनुयायियों को संबोधित करेंगे। मंदिर के बाद पीएम मोदी वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा में जनसभा में पहुंचेंगे। जनसभा स्थल पर खिलाड़ियों से वार्ता और कुछ स्टॉल का अवलोकन के बाद मंच पर जाएंगे। पीएम मोदी जनसभा स्थल से पूर्वांचल को 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा काफी अहम होने वाला है।

रिपोर्ट- सुजीत पटेल, वाराणसी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें