PM Modi Greece Visit: एथेंसः अपनी पहली ग्रीस यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अज्ञात सैनिकों की मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कातेरीना सकेलारोपोलू से मुलाकात की और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ चंद्रयान-3 पर भी चर्चा की गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ग्रीस के दौरे पर पहुंचे। नरेंद्र मोदी 40 साल में ग्रीस का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।
Glad to have met President Katerina Sakellaropoulou in Athens. We discussed several issues which will strengthen the India-Greece friendship. We also discussed ways to boost sustainable development. She congratulated India on the success of Chandrayaan-3. @PresidencyGR pic.twitter.com/aoQFtKMdQq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2023
ग्रीस पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के एथेंस में अज्ञात सैनिक की मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह समाधि उन अज्ञात यूनानी सैनिकों की याद को समर्पित है जो लड़ाई में मारे गए थे। भारत के प्रधानमंत्री ने ग्रीस की राष्ट्रपति कातेरीना सकेलारोपोलू से मुलाकात की। इस दौरान उनसे द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर चर्चा हुई। कहा गया कि भारत और ग्रीस के रिश्ते ऐतिहासिक हैं और इन्हें मजबूत किया जाएगा।
इस दौरान चंद्रयान-3 मिशन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता सिर्फ भारत की सफलता नहीं है, बल्कि ये पूरी मानव जाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे से पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानव जाति को मदद मिलेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा करने के उद्देश्य से ग्रीस की यात्रा पर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने की इंद्राणी तहसीलदार की आत्महत्या की जांच की मांग,…
एथेंस पहुंचने पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एथेंस में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हजारों लोग एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया और गर्मजोशी से उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी छोटे बच्चों से बातचीत करते भी दिखे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)