Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकचरा नहीं, अब यहां दिखेंगे सेल्फी प्वाइंट, मकर संक्रांति को लेकर नगर...

कचरा नहीं, अब यहां दिखेंगे सेल्फी प्वाइंट, मकर संक्रांति को लेकर नगर निगम की तैयारियां तेज

पटना: बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम साफ-सफाई रखने के लिए कई कदम उठा रहा है। विभिन्न स्थानों पर बने कचरा प्वाइंटों (केंद्रों) को बंद कर वहां की साफ सफाई कर अब वहां सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। इसके अलावा मकर संक्रांति के मौके पर यहां पतंग उत्सव मनाने की योजना है।

सबसे गौरतलब बात है कि सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए भी बेकार वस्तुओं का उपयोग किया जाएगा। निगम के अधिकारियों की मानें तो इन सेल्फी कार्नर बनाने में पुराने टायरों, लकड़ी, लोहे के स्टैंड और पुरानी, बेकार पड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाएगा। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आम तौर पर पटना में कूड़ा फेंकने का प्रचलन रहा है। ऐसे में उन कचरा प्वाइंटों को बंद कर वहां साफ सफाई कराई गई है।

ये भी पढ़ें..तेज म्यूजिक का विरोध करने से नाराज होटल मालिक ने आर्मी ऑफिसर की जलाई कार

चिन्हित किये गये 112 कचरा प्वाइंट –

पटना में वैसे 112 कचरा प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है, जहां सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। यहां स्वच्छता का संदेश देते स्लोगन भी लगाए जाएंगे। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पटना में पहली बार स्वच्छता का संदेश देते पतंग आसमान में उड़ते नजर आएंगे। बंद हुए कचरा प्वाइंटों से 14 और 15 जनवरी को पतंग उड़ाई जाएगी, जिसमें निगम के कर्मी और स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा उन स्थानों पर हाथ से बनाए गए पतंगों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि सभी कचरा प्वाइंटों की साफ सफाई कर उसका सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यत्र तत्र कूड़ा फेंकने के प्रचलन को रोकना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें