लंदनः गोलकीपर एलिसन बेकर की गलतियों का खामियाजा लिवरपूल को मैनचेस्टर सिटी के हाथों करारी हार के रूप में भुगतना पड़ा है। मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल को 4-1 से मात दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के 22 मैचों से 50 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में टॉप पर कायम है। मैनचेस्टर सिटी के लिवरपूल से 10 अंक ज्यादा है और ऐसे में मौजूदा चैम्पियन के लिए खिताब बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में लिपवपूल के लिए एकमाात्र गोल मोहम्मद सालाह ने 63वें मिनट में पेनाल्टी पर किया। वहीं, मैनचेस्टर सिटी के लिए इल्की गुंडोगन ने 49वें और 73वें जबकि रहीम स्टर्लिग ने 76वें और फोडेन ने 83वें मिनट में गोल किया। सिटी को अंतिम दोनों गोल लिवरपूल के गोलकीपर बेकर की गलतियों के कारण मिले।
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने को तैयार गौरव
मैनचेस्टर सिटी ने सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 14 मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टीम पिछले 21 मैचों से सभी प्रतियोगिताओं में अजेय चल रही है। लिवरपूल को एनफिल्ड के अपने घरेलू मुकाबले में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मैनचेस्टर सिटी की एनफिल्ड में 2003 के बाद यह पहली जीत है।