Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPreity Zinta का बड़ा खुलासा, मेकअप कर सेट पर पहुंचने पर डायरेक्टर...

Preity Zinta का बड़ा खुलासा, मेकअप कर सेट पर पहुंचने पर डायरेक्टर ने धुलवा दिया था चेहरा

Preity Zinta: मणिरत्नम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे होनहार और दमदार डायरेक्टर हैं। जिन्होंने अब तक कई यादगार फिल्में दी है जिसे उनके चाहने वाले काफी ज्यादा पसंद करते हैं। मणिरत्नम की सबसे शानदार फिल्मों की लिस्ट में ‘दिल से’ आती है। इस फिल्म के जरिए मणिरत्नम ने भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य की समस्याओं और 90 के दशक में वहां पनपे आतंकवाद पर आधारित एक प्रेम कहानी पेश की थी। उस वक्त उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के बाद कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन समय के साथ लोगों को इसके पीछे की गंभीरता समझ में आई और फिल्म को क्लासिक का दर्जा मिल गया।

दिल से फिल्म से किया था Preity Zinta ने डेब्यू

फिल्म में शाहरुख खान और मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आए थे तो वहीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सहायक भूमिका निभाई थी। प्रीति की पहली फिल्म थी, इस फिल्म से प्रीति जिंटा ने मनोरंजन जगत में डेब्यू किया था। प्रीति जिंटा ने अपनी ​पहली फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। न सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस की चर्चा हुई बल्कि फिल्म में उनका नो-मेकअप लुक भी खूब चर्चा में रहा। इसमें आपको प्रीति के चेहरे पर कोई मेकअप नजर नहीं आएगा।

Preity Zinta ने शेयर किया पोस्ट

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक क्लोज-अप शॉट शेयर करते हुए उस याद को फिर से शेयर किया। प्रीति जिंटा ने लिखा कि ‘यह तस्वीर ‘दिल से’ के सेट पर शूटिंग के पहले दिन ली गई थी। मैं शाहरुख खान और मणिरत्नम सर के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित थी। इस लिए मेकअप कर शूटिंग पर पहुंची थी।

जब मणि सर ने मुझे देखा तो वह मेरी ओर देखकर मुस्कुराए और बहुत विनम्र शब्दों में मुझसे अपना चेहरा धोने के लिए कहा। तब मैंने कहा था कि मेरा सारा मेकअप खराब हो जायेगा। वे फिर मुस्कुराए और मुझसे कहा, यही तो मैं चाहता हूं। पहले तो मुझे लगा कि वे मजाक कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं था। संतोष शिवम को जितना धन्यवाद दिया जाए वह कम है, उन्होंने मेरी ‘दिल से’ मेकअप-मुक्त सुंदरता को कैमरे में बखूबी कैद किया।’

लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत, जमीन घोटाला मामले में राबड़ी व बेटियों की मिली अंतरिम जमानत

आपको बता दें कि दिल से चर्चित फिल्म है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसे नहीं देखा है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘मैंने पिछले 25 सालों में एक बार भी ‘दिल से’ नहीं देखी है। इसलिए अब इसका क्या असर होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। मैंने फिल्म में केवल कुछ दृश्य ही देखे हैं, जिनमें कुछ म्यूट भी हैं। ‘दिल से’ के संगीत की रचना एआर रहमान ने की थी जबकि गुलज़ार ने गीत लिखे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें