प्रदेश उत्तर प्रदेश

निजीकरण के विरोध में दूसरे दिन भी हड़ताल पर बिजली कर्मचारी

 

मेरठ: विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहे। मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्थित पीवीएनएल के कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने धरना देते हुए जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान जहां विद्युत व्यवस्था चरमराने के हालात बने हैं। वहीं, इन हालात को काबू करने के लिए प्रशासनिक और विद्युत विभाग के अधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

बताते चलें कि निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के उद्देश्य से जिले के बिजलीघरों की कमान संविदा कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों और आईटीआई के छात्रों के हाथों में सौंप दी है। बिजली कर्मचारी लगातार विक्टोरिया पार्क स्थित मुख्य कार्यालय में धरना देते हुए हंगामा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांडः PFI के मास्टरमाइंड सहित चारों से ATS करेगी पूछताछ, जानें मामला

मंगलवार को भी सैकड़ों बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में धरना देते हुए विद्युत विभाग के निजीकरण पर विरोध जताया। इसी के साथ चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कर्मचारियों के खिलाफ जाकर कोई कदम उठाया तो विद्युत विभाग के कर्मचारी बड़ा आंदोलन चलाएंगे। विद्युत विभाग के कैश काउंटर और कार्यालय बंद होने के कारण अपना काम कराने आए लोग भटकते देखे गए।