Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो चलने की संभावना

Haridwar News : हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो चलने की संभावना

Haridwar News: ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच मेट्रो रेल की संभावना तलाशने के लिए उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने सर्वे शुरू किया है। सर्वे करने की जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी यूएमटीसी को दी गई है।

हरिद्वार , ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो चलने की संभावना 

बता दें, इस कंपनी के 20 कर्मचारी श्यामपुर, कोयल घाटी, तपोवन और देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में मेट्रो रेल को लेकर लोगों से विस्तृत राय के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट के बाद ही हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो चलने व न चलने की संभावनाएं बनेंगी। यूएमटीसी के इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि यह सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसमें मुख्य रूप से लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कई प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं।

500 से ज्यादा लोगों से ली गई राय

हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के साथ आंतरिक मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। हरिद्वार से ऋषिकेश और तपोवन के बीच कितनी दूरी है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यह दूरी कितने समय में पूरी हो रही है और इसकी ऐवज में यात्रियों को कितना किराया देना पड़ रहा है। यह सब जानकारी एक फार्म में भरी जा रही है। फिलहाल 500 से अधिक लोगों से मेट्रो रेल को लेकर राय ली गई है, जिसमें लोगों ने हरिद्वार ऋषिकेश तपोवन के बीच मेट्रो को जरूरी बताया है।

ये भी पढ़ें: Shimla News : देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माता की जय-जयकार गूंजा परिसर

यूएमसी की रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा निर्णय    

उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थाना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड के एम.डी. जितेंद्र त्यागी ने बताया कि, यूएमसी की रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि मेट्रो को लेकर हरिद्वार में 2018 में सर्वे हो चुका है। तब यहां योजना को तकनीकी और व्यवहारिक दृष्टि से सफल नहीं माना गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें