मध्य प्रदेश

अगले तीन दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना, 21 से बदलेगा प्रदेश का मौसम

mp rain

Bhopal: प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद फिर गर्मी का असर अब फिर से दिखाई देने लगा है। दिन के समय में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 3 दिनों तक 19 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। और तेज आंधी और बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। 

इन जिलों में बारिश की संभावना 

 मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर रहेगा। बता दें,21 अप्रैल को इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बारिश के आसार है। वहीं 22 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में बारिश हो सकती है। जबकि 23 अप्रैल को सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश होने की संभावना बनी है। 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह आज यूपी से राजस्थान तक करेंगे धुंआधार प्रचार

इन जिलों में तापमान सबसे ज्यादा 

 शुक्रवार को प्रदेश के इन जिलों में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिला। बता दें, मलाजखंड और खंडवा में पारा 42 डिग्री से अधिक रहा। वहीं, जबलपुर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खजुराहो, खरगोन, सतना, दमोह और रीवा में भी पारा 41 डिग्री के पार रहा। बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर, गुना, सागर, उमरिया और नौगांव में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)