झाबुआ: जिले की थांदला पुलिस ने बीती रात अवैध रूप से गुजरात राज्य की ओर ले जाई जा रही 119 पेटी अंग्रेजी शराब वाहन सहित बरामद की, जबकि शराब तस्कर मौके से भाग गया। थांदला पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी थांदला रवीन्द्र राठी ने शनिवार को बताया कि अनुविभागीय मुख्यालय पुलिस द्वारा बीती रात वाहनों सहित 119 पेटी शराब बरामद की गई। अवैध शराब राजस्थान राज्य के कुशलगढ़ से गुजरात राज्य की ओर ले जाई जा रही थी, तभी थांदला थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में पकड़ी गई। एसडीओपी के मुताबिक इस संबंध में पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना मिलने पर थांदला थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी पहुंचकर परिवहन कर रहे पिकअप वाहन (क्रमांक एमएच 04-एलई-5103) को जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें-Khargone Accident: ड्यूटी कर लौट रहे तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो घायल
वाहन की तलाशी लेने पर कुल 90 पेटी बेग पाइपर अंग्रेजी शराब एवं माउंट 6000 कंपनी की कुल 29 पेटी बीयर टिन कैन (कुल 1125।6 बल्क लीटर शराब) अवैध रूप से भण्डारित पाई गई, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। समान स्थान पर। गई एवं थाना थांदला में अपराध क्रमांक 653/2023 एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36 एवं 46 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की अनुमानित कीमत 731520 रुपये बतायी गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)