Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी का बड़ा एक्शन, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाये...

सीएम योगी का बड़ा एक्शन, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाये गये

yogi

लखनऊः यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कानून व्यवस्था के साथ ही यातायात के सुचारू संचालन और अतिक्रमण की समस्या को लेकर बेहद गंभीर है। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लेते हुए लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नरों का हटा दिया है। प्रदेश सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस आयुक्त को उनके पद से हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। उनकी जगह पर दो नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है।

शासन ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर की जगह पर एसबी शिरोडकर को नया पुलिस आयुक्त बनाया है। इससे पहले वह अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना के पद पर कार्य कर रहे थे। कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना को उनके पद से मुक्त करते हुए बीपी जोगदण्ड को नया पुलिस आयुक्त बनाया है।

ये भी पढ़ें..Ujjain: नागपंचमी पर खुलेंगे नागचंद्रश्वर मंदिर के कपाट, दर्शन करने जुटेंगे…

दोनों जिलों के तत्कालीन पुलिस आयुक्तों को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसके अलावा विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक, होमगार्डस के पद से हटाकर सीबीसीआईडी की नई जिम्मेदारी दी गई है। गोपाल लाल मीना को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी से कोऑपरेटिव सेल में नवीन तैनाती मिली है। विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टक के अतिरिक्त होमागर्डस की भी जिम्मेदारी मिली है। सूत्रों की मानें तो लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही की सजा मिली है। वहीं, कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को पिछले माह तीन जून को नई सड़क पर भड़की हिंसा और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के बाद हटाने की बात कही जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें