पीएमओ के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा ने निजी कारणों के चलते दिया इस्तीफा

0
60
Principal advisor in PMO PK Sinha resigns on personal grounds

नई दिल्लीः पूर्व कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पीके सिन्हा ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त 1977-बैच के आईएएस अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

कैबिनेट सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद सिन्हा को आम चुनाव के बाद सितंबर 2019 में पीएमओ में नियुक्त किया गया था। प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बाद सिन्हा पीएमओ से इस्तीफा देने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल नौकरशाह हैं। नृपेंद्र मिश्रा ने अगस्त 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद ये जगह खाली हुई थी।

यह भी पढ़ेंःबैंककर्मियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल से उत्तर प्रदेश में 60000 करोड़ का…

बिहार के औरंगाबाद के निवासी पीके सिन्हा का जन्म 18 जुलाई, 1955 को हुआ था। कैबिनेट के सेक्रेटरी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें पीएमओ में मुख्य सलाहकार के पद पर तैनात किया गया था। इस पद पर उनकी नियुक्ति 11 सितंबर 2019 को हुई थी। उन्होंने 13 जून, 2015 से 30 अगस्त, 2019 तक कैबिनेट सेक्रेटरी के तौर पर काम किया।