देश Featured

पीएम मोदी आज करेंगे अनाज भंडारण योजना की पायलट परियोजना का उद्घाटन

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (शनिवार) अनाज भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। देश के सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में यह प्रधानमंत्री मोदी की अब तक की सबसे बड़ी पहल है। इस मौके पर प्रधानमंत्री कुछ अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

11 राज्यों से होगा संचालित

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, उद्घाटन और शिलान्यास समारोह राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सहकारी क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना' के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसे 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) में संचालित किया जाएगा। यह भी पढ़ेंः-Jhansi: शादीशुदा प्रेमिका को घर से भगा ले जाने पहुंचा प्रेमी, भाई ने विरोध किया तो मार दी गोली

सशक्त होंगे छोटे किसान

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस पहल के तहत कृषि संबंधी अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए देश भर में अतिरिक्त 500 पैक्स की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री देशभर के 18,000 पैक्स के लिए कंप्यूटरीकरण परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सरकार के सहकारी समृद्धि विजन के अनुरूप है। इसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ छोटे और सीमांत किसानों को सशक्त बनाना है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय परिव्यय के साथ मंजूरी दी गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)