Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचौरी चौरा शताब्दी महोत्सव में बोले PM, कहा-जो शहीद हुए उनके कारण...

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव में बोले PM, कहा-जो शहीद हुए उनके कारण हम स्वतंत्र हुए

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद लोगों का भोजपुरी बोलकर स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि शिव अवतारी गोरक्षनाथ की धरती के प्रणाम करत बाड़ी। देवरहवा बाबा के आशीर्वाद से जिला खूब बढ़त बा। आप लोगन के प्रणाम करत बाड़ी। शहीदन के नमन करत बाड़ी। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चौरी चौरा पर 5 रुपए का डाक टिकट भी जारी किया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समारोह में वर्चुअल प्रतिभाग किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सौ वर्ष पहले गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में जो हुआ, वह सिर्फ एक आगजनी की घटना नहीं थी। इसका संदेश व्यापक था। यह आगजनी किन परिस्थितियों में हुई, क्यों हुई, यह भी महत्व रखता है। आग थाने में नहीं जन-जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हो चुकी थी। पूरे साल आयोजित होने वाले इस समारोह में हर गांव और हर क्षेत्र के सेनानियों के बलिदान को याद किया जाएगा। यह समारोह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष में प्रवेश करेंगे। चौरी चौरा स्वतः स्फूर्त आंदोलन था। इसने स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। यहां की मिट्टी में बलिदानियों का खून मिला है। इतिहास में ऐसी कम ही घटनायें होंगी जिसमें किसी एक घटना पर 19 लोग को फांसी दी गयी हो। हमें बाबा राघवदास और मदनमोहन मालवीय को भी नमन करना चाहिए कि जिनके प्रयास से इस घटना में फांसी दिए जाने वाले 150 लोगों की जान बची।

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद से कैंसर को मात दे चुके सुरेंद्र जगा रहे रोगियों…

पीएम ने कहा कि जो शहीद हुए उनके कारण हम स्वतंत्र हुए। एक बात न भूलें कि वे देश के लिए शहीद हुए इसलिये हम स्वतंत्र हुए। देश के लिए जीने का संकल्प लें। हमें सौभाग्य मिला है देश के लिए जीने का। पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों से सालभर चलने वाले इस प्रेरणादायक समारोह के लिए मै मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। मंडियां किसानों के फायदे का बाजार बनें, इसके लिए 1,000 और मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जिस तरह से इस महामारी से लड़ाई लड़ी है, उसकी तारीफ आज पूरी दुनिया में हो रही है। हमारे टीकाकरण अभियान से भी दुनिया के कई देश सीख रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में मनाये जा रहे इस शताब्दी समारोह के माध्यम से हम सभी अमर बलिदानियों के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। इस घटना ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। जन-जन में स्वदेश और स्वावलम्बन की भावना का सृजन हुआ। इस महोत्सव का उद्देश्य भी शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है। देश एवं राष्ट्र की भावना को सर्वोपरि रखना है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें