Featured राजनीति बंगाल

'गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान और मुंह बंद करे बैठे हैं....', संदेशखाली मामले पर पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

PM Modi On Sandeshkhali, कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के आरामबाग में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही संदेशखाली हिंसा मामले को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर भी तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने उन्होंने कहा कि संदेशखाली के मुख्य आरोपित तृणमूल नेता (शेख शाहजहां) को बचाने के लिए ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरी ताकत लगा दी।

गांधी जी के तीन बंदरों की तरह...

महिलाएं चीख-चीखकर कहती रहीं कि उनके साथ अत्याचार हुआ है, लेकिन शर्मनाक बात ये है कि INDIA गठबंधन के नेता गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान और मुंह बंद किए बैठे रहे। मोदी ने कहा कि संदेशखाली की घटना शर्म की बात है। लगभग दो महीने तक मुख्य आरोपित गिरफ्तार नहीं किया गया। संदेशखाली (Sandeshkhali) की बहनों के साथ तृणमूल ने जो किया, उसे देखकर पूरे देश में आक्रोश है। जब संदेशखाली की बहनों ने आवाज उठाई और ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में बंगाल सरकार ने अपनी पूरी ताकत तृणमूल नेता को बचाने में लगा दी। लेकिन बीजेपी के दबाव में बंगाल पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली तृणमूल ने संदेशखाली में बहनों के साथ जो किया, उसे देखकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है।

पीएम मोदी का ममता सरकार पर जोरदार हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार समेत अन्य केंद्रीय फंड में अनियमितता का दावा करते हुए कहा कि वे बंगाल के लोगों से वादा करते हैं कि लूटने वालों को लौटाना ही होगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है। मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसने गरीब को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव के पहले BRS को एक और झटका, सांसद बीबी पाटिल BJP में हुए शामिल

7200 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग इलाके में 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने रेलवे, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, एलपीजी आपूर्ति और अपशिष्ट जल उपचार जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी गति से हो जैसे देश के अन्य हिस्सों में हो रहा है। इक्कीसवीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है, हमने मिलकर 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है। देश के गरीब, किसान, महिलाएं और युवा प्राथमिकता हैं। पीएम ने कहा कि हमने गरीबों के कल्याण से जुड़े कदम लगातार उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्षों में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं। इससे पता चलता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही हैं और इसका मूल कारण सही निर्णय है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)