PM Modi Ayodhya Visit:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। वह अयोध्या में नागरिक सुविधाओं में सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा रोड शो और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की खबरें बाहर आई हैं। पीएम मोदी का अयोध्या में साढ़े तीन घंटे का पूरा शेडयूल है। वहीं पीएम मोदी के स्वगात के लिए रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। शुक्रवार देर रात से हाईवे पर यातायात बदल गया। शनिवार की सुबह सात बजे से ही सामान्य वाहनों का रामनगरी की ओर प्रवेश बंद कर दिया गया। पीएम का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट और अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां एक रोड शो भी करेंगे। उनका रोड शो करीब चार किलोमीटर का होगा। इस मार्ग पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें..Luv-Kush Yatra: 2 जनवरी को पटना से निकलेगी लव-कुश यात्रा, कई जिलों से होकर पहुंचेगी अयोध्या
पीएम मोदी अयोध्या को देंगे करोड़ों की सौगात
बता दें कि पीएम मोदी अयोध्या में आज कुल 15 हजार 709 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह कुल 12 हजार 405 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व तीन हजार 304 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जिसमें अयोध्या हवाई अड्डे और निकटवर्ती श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाने वाले टर्मिनल भवन के अग्रभाग का उद्घाटन और अयोध्याधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन शामिल है। पीआईबी की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 11:15 बजे सबसे पहले पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही देश में अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। वह छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री निकटवर्ती श्री राम मंदिर तक पहुंच बढ़ाने के लिए चार नव विकसित, चौड़ी और सौंदर्यपूर्ण सड़कों का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अयोध्याधाम में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश में 4600 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)