Home फीचर्ड Kurla Bus Accident में बढ़ी मृतकों की संख्या, 8 लोगों ने गंवाई...

Kurla Bus Accident में बढ़ी मृतकों की संख्या, 8 लोगों ने गंवाई जान

kurla-bus-accident

Kurla Bus Accident : कुर्ला बस हादसे में घायल एक 55 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार सुबह सायन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। इस हादसे में घायल 41 लोगों का इलाज सायन और भाभा अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे का जिम्मेदार बेस्ट बस चालक संजय मोरे पुलिस कस्टडी में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अनियंत्रित होकर भीड़ में घुसी बस      

जानकारी के अनुसार कुर्ला में 9 दिसंबर को एक बेस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई और पचास से अधिक लोगों को रौंद दिया था। इस घटना में सात लोगों को मौत हो गई थी, जबकि करीब 42 घायलों को सायन और भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

ये भी पढ़ें: जाकिर हुसैन की मौत का कारण बनी ये खतरनाक बीमारी, नहीं है कोई इलाज !

Kurla Bus Accident : नगर निगम के अधिकारी ने दी जानकारी     

बता दें, मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि, घायलों में से एक फजलू रहमान की सोमवार सुबह सायन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बेस्ट उपक्रम ने कुर्ला बेस्ट बस दुर्घटना की जांच के लिए मुख्य प्रबंधक (परिवहन) रमेश मदावी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की है। बस ड्राइवर संजय मोरे कथित लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में पुलिस कस्टडी में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version