Home मनोरंजन Film Sikander: Salman Khan के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा बड़ा तोहफा

Film Sikander: Salman Khan के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा बड़ा तोहफा

Film Sikander
Film Sikander

Film Sikander: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म का इंतजार उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं पिछले 6 महीने से सलमान लगातार डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए शूट कर रहे हैं। बता दें,इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) हैं।

Film Sikander: मास एक्शन एंटरटेनर होगी सलमान की ये फिल्म  

बता दें, सलमान की ये फिल्म पूरी तरह से एक मास एक्शन एंटरटेनर होने वाली है। सलमान की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनके फैन्स इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने का इंतजार कर रहे हैं। इन फैन्स के लिए अब एक बड़ी खबर है क्योंकि ‘सिकंदर’ का टीजर जल्द ही सामने आने वाला हैठ

बर्थडे के मौके पर ‘Sikander Movie‘ का टीजर 

बता दें, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) सलमान के 59 वें बर्थडे पर उनके फैन्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ‘दबंग’ खान के बर्थडे 27 दिसंबर को मेकर्स ‘सिकंदर’ का टीजर ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। सिकंदर के टीजर कट के लिए एडिटिंग का काम जोरों पर है वहीं फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी एक दमदार एसेट है जिस पर संतोष नारायणन ने काम किया है, जो ‘कल्कि 2898 AD’, ‘जिगर ठंडा डबल एक्सएल’ जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।

टीजर के साथ शुरू होगा काउंटडाउन 

‘Sikander Film’ 2025 की उन फिल्मों में से एक है जिनका फैन्स को बहुत इंतजार है और मेकर्स इसके टीजर के साथ नए साल पर दमदार माहौल बनाने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म का मार्केटिंग कैंपेन ऑफिशियली शुरू हो जाएगा जो मार्च 2025 में ईद पर फिल्म की रिलीज तक चलेगा’ सूत्र ने बताया।

ये भी पढ़ें: Atul Subhash Suicide Case : अगर दोषी साबित हुई तो निकिता को कितने साल की होगी जेल

Film Sikander में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)लीड रोल में हैं। इस फिल्म का शूट खत्म करने के बाद सलमान, ‘जवान’ डायरेक्टर एटली की फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, मगर ये 2025 की गर्मियों में फ्लोर्स पर जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version