Lok Sabha PM Modi, नई दिल्लीः सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। अपने डेढ़ घंटे से ज्यादा के संबोधन में पीएम मोदी काफी आक्रामक दिखे। उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस बल्कि पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
पहले चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करप्शन के खिलाफ लड़ाई जारी रहने का वादा करते हुए कहा कि जांच एजेंसिया स्वतंत्र हैं और यह स्वतंत्रता उन्हें भारतीय संविधान से मिली हुई है। विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले की सरकारों के समय सदन का पूरा समय घोटालों की चर्चा में जाता था, भ्रष्टाचार की चर्चा में जाता था, लगातार एक्शन की मांग होती थी, चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार की ही खबरें होती थी।
उन्होंने कहा कि आज जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है तो ये लोग उनके समर्थन में हंगामा करते हैं। प्रधानमंत्री ने हमला जारी रखते हुए कहा कि उनके (यूपीए) कार्यकाल के दौरान, जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया गया था। जांच एजेंसियों को काम करने नहीं दिया जाता था।
ये भी पढ़ें..PM Modi आज गोवा को देंगे 1330 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
जिसने देश को लूटा है उसे वापस लौटाना होगा
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को लेकर एक बार फिर अपना रुख साफ कर दिया है। पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है उसे वापस लौटाना होगा। पीएम ने कांग्रेस पर भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी सोच और विचारधारा का खामियाजा भुगतना पड़ा है। विपक्ष की आज की स्थिति के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार है।
जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटाना ही पड़ेगा pic.twitter.com/9itAhETj8M
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2024
कांग्रेस के काल में ईडी ने 5,000 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के काल में ED ने करीब 5,000 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। लेकिन हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति अब तक जब्त कर चुकी है। देश का लूटा हुआ माल देना ही पड़ेगा। अब बिचौलियों को गरीबों को लूटना काफी मुश्किल हो गया है। हमने जनधन खाता, आधार, मोबाइल और डीबीटी की ताकत हमने पहचाना है।
30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम हमने लोगों के खाते में सीधा पहुंचायी है। पहले कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 100 रुपए भेजते हैं तो 15 पैसे ही गरीबों तक पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री ने सजा प्राप्त नेताओं के महिमामंडन पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि लोग उन नेताओं का भी सार्वजनिक तौर पर महिमामंडन कर रहे हैं, जिन्हें अदालत से सजा मिल चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)