वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बुधवार को पीएम की सुरक्षा को लेकर ग्रैंड रिहर्सल किया गया। एसपीजी की देख रेख में हुए अन्तिम पूर्वाभ्यास में बीएचयू हेलीपैड से परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल तक डमी फ्लीट को दौड़ा कर समय, ब्रेक फ्री मूवमेंट आदि को परखा गया। इस दौरान पूरे रूट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाली फोर्स की ब्रीफिंग हुई। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने जवानों को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग में वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई।अफसरों ने कहा कि आमजन की गतिविधियों पर मुस्तैदी से नजर रखें।
प्रधानमंत्री की सभा के दौरान बैरिकेडिंग से बाहर कोई न आने पाए, इस पर पूरा फोकस रहे। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान रखें। एसपीजी के अभेद्य घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी व एटीएस के कमांडो के साथ ही केंद्रीय खुफिया इकाइयों के अधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं, बाह्य सुरक्षा घेरे में पुलिस, पीएसी व सीपीएमएफ के जवानों के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, एंटी माइंस डिटेक्शन यूनिट और अग्निशमन विभाग के कर्मी तैनात रहेंगे। जल, थल और नभ से प्रधानमंत्री की सुरक्षा होगी। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्था पर नजर बनाये रखने के लिए शहर में मौजूद है। मुख्यमंत्री ने खुद प्रधानमंत्री के फूल प्रूफ सिक्योरिटी प्लान के एक-एक बिन्दू को लेकर अफसरों से बातचीत की।
उधर,प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे में आंशिक बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री बीएचयू से सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेशन सेंटर सड़क मार्ग की बजाय हेलिकॉप्टर से आयेंगे। प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में उतरेगा। यहां से प्रधानमंत्री वाहनों के काफिले में रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे। वापस सड़क मार्ग से विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयेंगे। यहां से पुन: वायुसेना के चापर से बाबतपुर एयरपोर्ट जायेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव के बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने बीएचयू हेलीपैड से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में ट्रायल लैंडिंग की।
इस दौरान परिसर में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। खेल मैदान में युद्ध स्तर पर अस्थाई हेलीपैड तैयार कर लिया गया। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व ही बुधवार की देर शाम कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। आरपीएफ, जीआरपी की ओर से जांच अभियान चलाकर यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, मालगोदाम में मौजूद लोगों के सामान को मेटल डिटेक्टर मशीन के माध्यम से जांचा गया। सुरक्षाकर्मियों को सादे वेश में स्टेशन पर अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री का प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू मैदान जाएंगे, जहां जनसभा करेंगे। यहां जनसभा से पहले ही पीएम 1583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जनसभा के बाद पीएम का काफिला एमसीएच विंग में कोरोना वारियर्स से संवाद के लिए पहुंचेगा। इसके बाद बीएचयू हेलीपैड से संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय में वायुसेना के चापर से पहुंचेंगे। यहां सड़क मार्ग से रुद्राक्ष का उदघाटन करने के बाद करीब एक घंटे से ज्यादा समय बिताने के दौरान शहर के प्रबुद्धजनों से वे संवाद भी करेंगे।