Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़PM Modi Gujarat Visit: तीन दिन के 'महा म‍िशन' पर PM मोदी,...

PM Modi Gujarat Visit: तीन दिन के ‘महा म‍िशन’ पर PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज (रविवार) से शुरू हो रहा है। वो 9, 10, 11 अक्टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आखिरी दिन वो मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्जैन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गुजरात दौरे के दौरान मोदी 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में वह ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें..वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए भारतीयों की जासूसी कर रहा व्हाट्सएप !

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब साढ़े पांच बजे मेहसाणा के मोढेरा में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो शाम करीब 6:45 पर मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और शाम 7:30 पर सूर्य मंदिर के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री दौरे के दूसरे दिन 10 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे भरूच के आमोद में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न करीब 3:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री जामनगर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गुजरात दौरे के तीसरे और आखिरी दिन 11 अक्टूबर को अपराह्न 2:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल असरवा में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गुजरात दौरे का उनका का यह आखिरी कार्यक्रम होगा। इसके बाद वो मध्य प्रदेश रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की खास बात यह है कि वो मोढेरा को देश का पहला सोलर विलेज घोषित करेंगे। मेहसाणा में आज एक सार्वजनिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वो मोढेरा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मोढेरा गांव को भारत का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला ग्राम घोषित करेंगे। पूरे गांव की बिजली का सौर ऊर्जा से संचालन अपने तरह की पहली योजना है।

11 अक्टूबर को उज्जैन जाएंगे पीएम मोदी

महाकाल मंदिर के ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 11 अक्तूबर को उज्जैन जाएंगे। वे वहां एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का उज्जैन दौरा करीब तीन घंटे का बताया जा रहा है। चर्चा ये भी है कि लौटते वक्त पीएम मोदी सड़क मार्ग से इंदौर जाएंगे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अंधेरा होने के बावजूद मोदी उज्जैन से इंदौर तक का रास्ता हेलीकॉप्टर से ही तय कर सकते हैं। सेना के पास रात में उड़ने वाले हेलीकॉप्टर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें