उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

PM मोदी का आज यूपी दौरा, 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे नींव

pm modi

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वह लखनऊ और कानपुर देहात का भी दौरा करेंगे। इस दौरान वह राजधानी में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह कानपुर देहात रवाना होंगे। कानपुर देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में उनका जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें..सत्येंद्र जैन से जुड़े इस मामले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ED, आज होगी सुनवाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद करीब 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट 3 के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बी आर अंबेडकर भवन जाएंगे, जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। मिलन केन्द्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और सामुदायिक केन्द्र (मिलान केन्द्र) में परिवर्तित कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री इसके बाद दोपहर दो बजे के बाद परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यूपी की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां 80 हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। आयोजन में शामिल होने के लिए देश-दुनिया के वह दिग्गज उद्यमी राजधानी पहुंच चुके हैं, जो प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्वाह्न् 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के शीर्ष उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है।

अदाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली व वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज सहित तमाम उद्योगपतियों का आना तय माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)