Home टॉप न्यूज़ PM Modi Ukraine Visit: कीव पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ‘भारत माता की...

PM Modi Ukraine Visit: कीव पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ‘भारत माता की जय’ के साथ हुआ जोरदार स्वागत

pm-modi-ukraine-visit

PM Modi Ukraine Visit, कीव: रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से उनकी मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। पीएम मोदी गुरुवार रात पोलैंड से रवाना हुए थे। करीब 10 घंटे की ट्रेन यात्रा पूरी कर वे आज भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे कीव पहुंचे। वे यहां करीब सात घंटे बिताएंगे।

PM Modi ने भारतीय से की मुलाकात

यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने (PM Modi Ukraine Visit) पर पीएम मोदी का भारत माता की जय के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पीएम मोदी हयात रीजेंसी होटल पहुंचे और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कीव में भारतीयों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

प्रधानमंत्री यूक्रेन नेशनल म्यूजियम भी जाएंगे। वे फरवरी 2022 के बाद रूस के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए बच्चों को श्रद्धांजलि देंगे। यह देश का सबसे बड़ा म्यूजियम है। मोदी यूक्रेन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। सोवियत संघ के पतन के बाद 1991 में यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से अब तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है।

PM Modi Ukraine Visit: पीएम मोदी का खास है यूक्रेन दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यूक्रेन का दौरा बेहद खास है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है। दरअसल 24 फरवरी 2022 को रूस द्वारा किए गए हमले के बाद से अब तक नाटो देशों के अलावा किसी भी देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है। पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ युद्ध में शांति लाने के प्रयासों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- PM Modi Poland Visit: पीएम मोदी आज पोलैंड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, ये रहा पूरा शेड्यूल

माना जा रहा है की पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की इस मुलाकात से काफी साकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर जा रहे हैं। इससे पहले मोदी और जेलेंस्की ने युद्ध के बाद पहली बार मई 2023 में जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी और उन्हें यूक्रेन आने को कहा था।

PM Modi Ukraine Visit: पोलैंड से कीव पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दो देशों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले चरण में पोलैंड पहुंचे। पोलैंड में प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन यात्रा से करीब डेढ़ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी रूस की यात्रा पर गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version