Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी। शीतलहर (cold wave) के साथ-साथ सुबह और रात में पड़ रहा घना कोहरा ( fog) भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है। आने वाले दिनों में भी तापमान में अभी और गिरावट होगी। सर्दी और बढ़ेगी। यही वजह है कि दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने आज और कल यानी गुरुवार और शुक्रवार के लिए दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Delhi-NCR Weather : इन चार जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार भी धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। इस बीच, उत्तर भारत के अन्य हिस्से भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के 12 में से चार जिलों में कड़ाके की शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग (Delhi Weather) ने बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर ठंड से लेकर भीषण शीतलहर की ऑरेंज चेतावनी जारी की है, जबकि चंबा और कांगड़ा जिलों में शनिवार तक शीतलहर की पीली चेतावनी जारी की गई है।
Delhi-NCR Weather : ऑरेंज अलर्ट का मतलब
ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि लोगों को यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि घना कोहरा दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है, इसलिए घर से बाहर बहुत सावधानी से निकलें। बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें, क्योंकि ऐसा करना लोगों की सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः- Himachal Weather Update: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
Delhi Air Pollution : AQI लेवल 500 के करीब
इसके अलावा राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से लेकर 500 के ऊपर बना हुआ है। अलीपुर में 450, अशोक विहार में 472, आनंद विहार में 478, बवाना में 454, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 451, डीटीयू में 459, बुराड़ी क्रॉसिंग में 473, मथुरा रोड में 467, द्वारका सेक्टर 8 में 460, आईटीओ में 475, जहांगीरपुरी में 478, जवाहर लाल नेहरू स्टेशन में 447, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 458, मंदिर मार्ग में 444।
नॉर्थ कैंपस डीयू में 445, ओखला फेज 2 में 467, पटपड़गंज में 468, मुंडका में 458, नजफगढ़ में 404, नरेला में 441, नेहरू नगर में 485, पंजाबी बाग में 476, सोनिया विहार 463, श्री अरबिंदो मार्ग में 419, विवेक विहार में 475, वजीरपुर में 482, पूसा में 438, आरके पुरम में 457, रोहिणी में 470, सिरी फोर्ट में 466 AQI दर्ज किया गया ।