Home मध्य प्रदेश MP: निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत,...

MP: निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

five-workers-died-due-to-collapse-of-roof

MP, इंदौरः इंदौर के पास महू के चोरल गांव में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई। बीती रात हुए इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी पुष्टि की है। ग्राम चोरल में एक फार्म हाउस में बन रही छत गुरुवार देर रात गिर गई। इस दौरान 6 मजदूर निर्माणाधीन स्ट्रक्चर के नीचे दब गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण एसपी हितिका वासल के मुताबिक अब तक 5 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मलबा हटाया जा रहा है।

अधिक वजन से गिरी छत

मृतक मजदूरों के नाम पवन, हरिओम, रमेश, गोपाल, राजा निवासी राऊ बताए गए हैं। छत की स्लैब डालने के बाद सभी मजदूरों ने रात में खाना खाया और उसके नीचे सो गए। मजदूरों ने छत को लोहे के एंगल पर रखा था। इस दौरान वजन सहन न कर पाने के कारण छत गिर गई।

अधिकारियों पर सवालिया निशान

यह भी पता चला है कि चोरल के इस फार्म हाउस में अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए जिम्मेदार अफसरों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। जिस जमीन पर निर्माण हो रहा था वह अनाया भारत देम्बला के नाम पर है। निर्माण के लिए पंचायत, तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय से कोई एनओसी नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, 200 फिर गहरी खाई में गिरी बस, सात लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनास्थल से अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल, एसडीओपी उमाकांत चौधरी, एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version