Home उत्तर प्रदेश बाराबंकी में दर्दनाक हादसाः स्कूल का छज्जा गिरने से 40 बच्चे घायल,...

बाराबंकी में दर्दनाक हादसाः स्कूल का छज्जा गिरने से 40 बच्चे घायल, सीएम ने दिए ये निर्देश

40-children-injured-due-to-collapse-of-school-balcony

Barabanki: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अवध एकेडमी स्कूल का छज्जा गिर गया। मलबे में दबकर करीब 40 बच्चे घायल हो गए। इस हादसे में बच्चे मलबे के साथ 15 फीट नीचे जमीन पर गिर गए। इनमें करीब आधा दर्जन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पूरा जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जिसमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद स्कूल को सील कर दिया गया है और मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि अवध एकेडमी स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं। कुछ कक्षाएं ग्राउंड फ्लोर पर और कुछ पहली मंजिल पर चलती हैं। पहली मंजिल से नीचे आने का रास्ता बालकनी से होकर गुजरता है। हादसे के वक्त बच्चे प्रार्थना के लिए बालकनी के बगल की सीढ़ियों से उतर रहे थे। तभी बालकनी गिर गई और यह बड़ा हादसा हो गया।

छज्जा गिरते ही मच गई चीख पुकार

स्कूल का छज्जा गिरने की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मलबे में कई बच्चे दब गए। किसी के सिर, चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं तो किसी के सीने और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आईं। कई बच्चों के पैर टूट गए। हर तरफ खून ही खून फैला था। बच्चों की चीख पुकार मची हुई थी। शोर सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को मलबे से निकाला गया। सभी घायलों को स्कूल से 300 मीटर दूर जहांगीराबाद सीएचसी ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया।

सूचना मिलते ही अभिभावक पहुंचे स्कूल

अभिभावक अनिल कुमार ने बताया कि मेरा बच्चा अवध एकेडमी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है। आज उसकी परीक्षा थी, वह सुबह घर से स्कूल गया था। कुछ देर बाद फोन आया कि स्कूल का छज्जा गिर गया है। जिसमें बच्चे घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्कूल पहुंचा, देखा कि मेरा बेटा सुरक्षित है। लेकिन हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बेटे ने बताया कि सभी लोग प्रार्थना करने जा रहे थे। अचानक स्कूल की पहली मंजिल का छज्जा गिर गया।

हादसे के कारणों की शुरू हुई जांच

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अवध एकेडमी स्कूल में बच्चों की परीक्षा होनी थी। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे एक साथ बालकनी पर आ गए। बालकनी पर लोड बढ़ गया और वह अचानक गिर गई। हादसे में 40 बच्चे घायल हैं। सभी घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की मान्यता 10वीं तक है, लेकिन इसे 12वीं तक चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः-MP: निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए स्कूल हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

रिपोर्ट- आनंद अवस्थी, बाराबंकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version