Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPM Modi आज असम में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करने...

PM Modi आज असम में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करने वाले हैं उद्घाटन

PM Modi, Assam: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम की राजधानी गुवाहाटी में है, यहां पर वो जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री 11 हजार 600 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का औपचारिक उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वो 11:30 बजे से खानापाड़ा पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित होने वाली सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल से इन परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले हैं।

PM Modi परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) शामिल है। इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र योजना के लिए प्रधानमंत्री के विकास पहल के तहत मंजूरी दी गई है। यह परियोजना तीर्थयात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने MP में 29 लोकसभा सीटों पर प्रभारी किए नियुक्त

आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें 38 पुलों सहित 43 सड़कें शामिल हैं। इन्हें दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में उन्नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की दो फोरलेन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजनाएं ईटानगर से कनेक्टिविटी को बेहतर करने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम में खेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में चंद्रपुर में एक अंतरराष्ट्रीय मानक खेल स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक फुटबॉल स्टेडियम के रूप में उन्नत करना शामिल है। प्रधानमंत्री गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की भी आधारशिला रखेंगे। वो करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज के विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें