संसद में हंगामें के बीच PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा

0
59

narendra-modi-speaks- in- rajya-sabha

नई दिल्ली: संसद में हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार न केवल राज्यसभा बल्कि देश के लिए भी निराशाजनक है। प्रधानमंत्री ने एक शेर सुनाते हुए कहा, ‘उसके पास कीचाड़, मेरे पास था गुलाल, जिसके पास जो था, उससे दिया उछाल’। पीएम मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।

दरअसल जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव बोलना शुरू किया, विपक्ष के कई सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। ये सांसद मोदी अडानी भाई-भाई के नारे लगा रहे थे। भारी हंगामे के बीच अध्यक्ष ने आंदोलन कर रहे सांसदों से ऐसा नहीं करने और अपनी सीटों पर वापस जाने को कहा, लेकिन नारेबाजी सदन में गूंजती रही।

ये भी पढ़ें..Holashtak 2023: होलाष्टक के दौरान आठ दिनों तक भूलकर भी न करें ये कार्य, उठाना पड़ेगा नुकसान

हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राज्यसभा में कहा था कि 60 साल में कांग्रेस ने मजबूत नींव तैयार की है। हो सकता है उनकी मंशा मजबूत नींव बनाने की हो, लेकिन 2014 में आने के बाद हमने देखा कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में सिर्फ गड्ढे किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारों की हालत ऐसी थी कि किसी भी चुनौती का स्थायी समाधान निकालना या समस्याओं का समाधान निकालना उनके चलन में नहीं था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से ही हमारी सरकार की पहचान बनी है। हम समस्याओं के स्थाई समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। समस्याओं के स्थायी समाधान को महत्व देकर हम आगे बढ़ रहे हैं। समस्याओं के सांकेतिक समाधान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की भीषण समस्या थी और ऐसी समस्याओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हमने इस समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता खोज लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे थे कि मैं अक्सर कर्नाटक में उनके निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करता हूं। प्रधानमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में 1 करोड़ 70 लाख जन धन बैंक खाते खोले गए हैं। मलिकार्जुन खड़गे के ही इलाके में आठ लाख से ज्यादा जनधन खाते खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने जहां दूसरा खाता खोला है, वहीं जनता ने खड़गेजी का खाता बंद कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम खुद को खपा देंगे, दिन-रात मेहनत करेंगे, लेकिन देश की जनता जनार्दन के भाव को निराश नहीं होने देगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके शासन में एलपीजी के लिए इतनी दिक्कतें होती थीं, लोग सांसदों के पास एलपीजी कनेक्शन की सिफारिश करने आते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या का समाधान किया है, हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन दिए हैं। प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि हम मक्खन पर नहीं, पत्थर पर चित्र बनाने वाले लोग हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)