Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे से वापस लौटें पीएम मोदी, सिंगापुर के...

ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे से वापस लौटें पीएम मोदी, सिंगापुर के बिजनेस लीडर्स को दिया पान खाने का ऑफर

New Delhi : हाल ही में पीएम मोदी PM Modi ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा कर वापस लौटें, पीएम मोदी की इस यात्रा को दो देशों के बीच व्यापार सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रुप में देखा गया।

ब्रुनेई पहुंचने पर सुलतान हसनल बोल्कैया ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। वहीं इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापक विचार-विमर्श हुआ, जिसमें आर्थिक सहयोग, ऊर्जा क्षेत्र में साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर खासा जोर दिया गया। इसके साथ ही भारत और ब्रुनेई के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई और इस दौरान कई MOU भी साइन किए गए। इनमें बंडर सेरी बेगवान और चेन्नई के बीच सीधी फ्लाइट शुरू कराने को लेकर भी कहा गया। बता दें, ब्रुनेई के सुल्तान ने PM मोदी के सम्मान में दुनिया के सबसे बड़े महल ‘इस्ताना नुरुल इमान’ में लंच भी होस्ट किया गया।

pm-modi

पीएम मोदी ने ब्रुनेई के व्यापारिक समुदाय से की बातचीत 

पीएम मोदी ने ब्रुनेई के व्यापारिक समुदाय के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के तहत निवेश करने के लिए ब्रुनेई की कंपनियों को आमंत्रित किया और इस दौरान दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर भी बातचीत की गई। इसके साथ ही दोनों देशों ने मिलकर काम करने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी एक-दूसके का समर्थन करने का वादा किया।

pm-modi

PM मोदी के सिंगापुर दौरे में क्या-क्या हुआ? 

  • पीएम मोदी का दो दिवसीय सिंगापुर दौरा द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये।
  • बता दें, पीएम मोदी के भारत और सिंगापुर के दौरे पर सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, हेल्थ और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम समझौते किए। समझौते के मुताबिक, दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेंगे।
  • इस दौरान PM मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग Prime Minister Lawrence Wong के साथ बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी सिंगापुर की संसद का भी दौरा किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें: Anti-Rape Bill: राज्य सरकार ने नहीं भेजी टेक्निकल रिपोर्ट, राज्यपाल हुए नाराज

पीएम मोदी का बिजनेस लीडर्स को ऑफर!   

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर दौरे के दौरान सिंगापुर के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर के बिजनेस लीडर्स को भारत आने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि, भारत में जब भी पान पर चर्चा होती है तो यह वाराणसी के बिना अधूरी होती है। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने लीडर्स को वाराणसी आकर बनारस का पास खाने को भी कहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें