प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

  वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री का विशेष विमान एयर इंडिया वन जैसे ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, वहां पहले से मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्मजोशी से आगे आए और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर ही केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा पदाधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कुछ देर तक मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गांजरी के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री गांजरी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी समेत यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी समेत पूर्वाचल के जिलों को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह भी पढ़ेंः-25 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे 50 हजार उद्यम, बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन इसके बाद काशी सांसद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं के साथ ही सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग से बातचीत करेंगे। यहां प्रधानमंत्री अटल आवासीय विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं से वर्चुअली जुड़ेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)