Home दिल्ली PM Modi ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री Paitongtarn Shinawatra से की मुलाकात

PM Modi ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री Paitongtarn Shinawatra से की मुलाकात

pm-modi-and-paetongtarn-shinawatra-2024

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लाओस की राजधानी वियंतियाने में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के अवसर पर थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा (Paitongtarn Shinawatra) से मुलाकात की। बता दें, यह दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच पहली मुलाकात थी।

Paetongtarn Shinawatra ने एक्स पर शेयर किया विडियो   

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) ने एक्स पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, लाओ पीडीआर में प्रधानमंत्री शिनावात्रा से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, थाईलैंड भारत का एक बहुत ही मूल्यवान मित्र है। हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि हमारे देशों के बीच व्यापार संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बढ़ावा दिया जाए। हम रक्षा, शिपिंग, डिजिटल नवाचारों और अन्य क्षेत्रों में भी बहुत संभावनाएं देखते हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने थाई प्रधानमंत्री (Paetongtarn Shinawatra) को दी बधाई 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि, मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा (Paitongtarn Shinawatra) को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। वहीं थाई प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ सहयोग बनाने के तरीकों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

 

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

बता दें, इस संदर्भ में उन्होंने बिम्सटेक के माध्यम से क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। थाईलैंड के साथ भारत के संबंध भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जो इस साल एक दशक पूरा कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version