Home अन्य क्राइम बड़ी सफलता ! 3.3 करोड़ की कोकीन जब्त, दो विदेशी सहित तीन...

बड़ी सफलता ! 3.3 करोड़ की कोकीन जब्त, दो विदेशी सहित तीन गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स का नेटवर्क खड़ा करने वाले दो नाइजीरियन नागरिकों और उनके कैब ड्राइवर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करीब 3.3 करोड़ रुपये कीमत की 563 ग्राम कोकीन (cocaine) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विनीत, जोशुआ अमरचुकु और कोने एन गोलो सेयडू उर्फ ​​माइक के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से उनके दिल्ली-एनसीआर नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्टर रामपाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने जोशुआ अमरचुकु को उसके ड्राइवर विनीत के साथ टैक्सी में पकड़ा। जोशुआ अमरचुकु की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 257 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि बरामद कोकीन उसे माइक नाम के नाइजीरियन नागरिक ने सप्लाई की थी और वह इसे दिल्ली-एनसीआर में अपने ग्राहकों को बेचता था।

ऐसे बना रखी थी पूरी चेन

आरोपी विनीत उसका परमानेंट ड्राइवर है जो हर डील में उसका साथ देता है और उसकी कैब में ट्रांसपोर्ट सुविधा देकर उसकी मदद करता है, ताकि पुलिस को कैब ड्राइवरों पर शक न हो। उक्त मामला थाना क्राइम ब्रांच में दर्ज कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी जोशुआ अमरचुकवा की सूचना पर उसके ठिकाने पर छापेमारी कर नाइजीरियन कोने एन गोलो सेडौ उर्फ ​​माइक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके कब्जे से 306 ग्राम कोकीन बरामद की गई। आरोपी जोशुआ अमरचुकवा 2021 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था और तब से आश्रम क्षेत्र के सनलाइट कॉलोनी में रह रहा है। आसानी से पैसा कमाने के लिए वह विकासपुरी स्थित नाइजीरियन किचन में नाइजीरियन लड़के माइक के संपर्क में आया। माइक ने उससे वादा किया कि अगर वह उसके लिए काम करेगा तो वह उसकी आर्थिक मदद करेगा। इसके बाद माइक उसे मांग के अनुसार सामान की सप्लाई करने के लिए ग्राहकों के फोन नंबर भेजता था।

यह भी पढ़ेंः-पुलिस जवान ले रहे स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग, साइबर ठगों को देंगे मुंहतोड़ जवाब

2 किलो कोकीन लेकर आया था भारत

माइक उसे ड्रग की हर सप्लाई के लिए हजार रुपये देता था। कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात विनीत नाम के उबर कैब मालिक से हुई। जबकि आरोपी कोने एन गोलो सेडौ उर्फ ​​माइक बिजनेस वीजा पर भारत आया था। वह दो महीने पहले नाइजीरिया से आया था। उस समय वह अपने साथ 02 किलो कोकीन लेकर आया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version