Home उत्तराखंड Bageshwar News : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को किया गया सम्मानित

Bageshwar News : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को किया गया सम्मानित

bageshwar-news

Bageshwar News : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत 45 छात्राओं और चार ताइक्वांडो खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

DM ने छात्राओं को दी बालिका दिवस की शुभकामनाएं

बता दें, कार्यक्रम के दौरान, जिलाधिकारी ने छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमें ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जिसमें सभी को समान अवसर मिलें। साथ ही उन्होंने बेटियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, वर्तमान दौर में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं, और विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान निरंतर बढ़ रहा है।

छात्राओं को अनुशासन और मेहनत करने की दी प्रेरणा

DM ने छात्राओं को बताया कि, किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन आवश्यक है। उन्होंने मोबाइल के उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, युवा इसे सही दिशा में उपयोग करें। जिलाधिकारी ने बताया कि, बेटियों को सशक्त बनाने के लिए “मेरा सपना-मेरा लक्ष्य” कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें विभिन्न सरकारी कार्यालयों का दौरा कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सफल होने के लिए अनुशासन और मेहनत को जीवनशैली में अपनाने की प्रेरणा दी।

ये भी पढ़ें: भैयाजी जोशी ने कहा- जाति के आधार पर भेदभाव करना सबसे बड़ा अपराध

छात्राओं को किया गया सम्मानित   

कार्यक्रम में डीएम द्वारा विभिन्न स्कूलों से सम्मानित की गई छात्राओं में सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर की गीतिका पंत, वैभवी वर्मा, गंगा खड़ाई, और विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा की सिमरन रौतेला शामिल हैं। ताइक्वांडो खिलाड़ियों में विशाखा शाह, लता कोरंगा, भूमिका टाकुली, और डौली फर्स्वाण को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। बता दें, इस मौके पर एसपी चंद्रशेखर घोड़के और सीडीओ आरसी तिवारी के साथ कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version