Home उत्तराखंड उत्तराखंड में सात PCS अधिकारियों का तबादला

उत्तराखंड में सात PCS अधिकारियों का तबादला

RPS-transfer-in-rasathan

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने शनिवार देर शाम सात प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों के पदों में फेरबदल किया है। संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी तबादला सूची में अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह को वर्तमान पद से हटाकर अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

वीर सिंह बुदियाल को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून से अपर सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर भेजा गया है। सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण अपर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया को अपर आयुक्त आबकारी से हटाकर अपर जिलाधिकारी चंपावत हेमंत कुमार वर्मा को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः- Sambhal: सपा सांसद बर्क पर लटकी कुर्की की तलवार ! 15 दिन में भरना होगा जुर्माना नहीं तो…

रिंकू बिष्ट को बनाया गया अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर 

सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण अपर मेलाधिकारी (कुंभ मेला) हरिद्वार उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार जयवर्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत के पद पर भेजा गया है। चंपावत की डिप्टी कलेक्टर रिंकू बिष्ट को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version