Home दिल्ली ऊर्जा मंत्रालय ने मुफ़्त बिजली योजना को लेकर जारी किया अधिसूचना

ऊर्जा मंत्रालय ने मुफ़्त बिजली योजना को लेकर जारी किया अधिसूचना

Energy consumption in India
energy-consumption-in-India

New Delhi : केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने मुफ़्त बिजली योजना (Free Electricity Scheme)  को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। बता दें, 8 अक्टूबर को पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘अभिनव परियोजनाओं’ के कार्यान्वयन के लिए योजना दिशानिर्देश दिए गये थे जिसके बाद आज मंत्रालय ने एक बयान में ये जानकारी दी।

29 फरवरी पीएम-सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना को मिली थी मंजूरी  

केंद्र सरकार ने 29 फरवरी को पीएम-सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना (Free Electricity Scheme)  को मंज़ूरी दी थी। इसका उद्देश्य सौर छत क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाना और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाना है। बता दें, इस योजना का परिव्यय 75,021 करोड़ रुपये है और इसे वित्त वर्ष 2026-27 तक लागू किया जाना है। योजना घटक ‘अभिनव परियोजनाओं’ के तहत रूफटॉप सौर प्रौद्योगिकियों, व्यवसाय मॉडल और एकीकरण तकनीकों में प्रगति को प्रोत्साहित करने के लिए 500 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News : ठप हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, सहायक शिक्षकों ने किया धरने का ऐलान

सालाना 1 करोड़ तक दिए जाएंगे पुरस्कार   

बता दें, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान अभिनव परियोजना घटक के लिए योजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में काम करेगा। वहीं चयनित परियोजनाओं को परियोजना लागत का 60 प्रतिशत या 30 करोड़, तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा इसको प्रोत्साहित करने को लेकर नवाचार के लिए वार्षिक पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें एक करोड़ तक के पुरस्कार होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version