Home प्रदेश Jharkhand News : ठप हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, सहायक शिक्षकों...

Jharkhand News : ठप हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, सहायक शिक्षकों ने किया धरने का ऐलान

jharkhand-news

Jharkhand News : झारखंड में 60 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षकों ने 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। सहायक शिक्षक एक्शन कमेटी ने लिखित तौर पर अपने इस फैसले की जानकारी मुख्यमंत्री और राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को दे दी है।

शिक्षकों की हड़ताल से पढ़ाई-लिखाई ठप     

बता दें, सहायक शिक्षकों की हड़ताल से राज्य में हजारों सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन ठप हो सकता है। वहीं, राज्य में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की 5 अक्टूबर से जारी हड़ताल के कारण 38 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र पहले से ही ठप पड़े हैं। सहायक शिक्षकों का कहना है कि, राज्य सरकार ने वेतन और ईपीएफ को लेकर पूर्व में किए गए समझौते को लटकाकर रखा है। वहीं इस मामले में 28 अगस्त को राज्य सरकार के साथ बातचीत भी की गई थी। राज्य सरकार ने सहायक शिक्षकों को वेतन के समकक्ष मानदेय और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का लाभ देने का आश्वासन दिया था।

मानदेय न मिलने पर लिया हड़ताल का फैसला  

एक्शन कमेटी का आरोप है कि, यह समझौता अब तक राज्य कैबिनेट में पारित नहीं हुआ, जिसकी वजह से उन्हें हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा। बता दें, सहायक शिक्षक एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि सिद्दीक शेख ने हड़ताल से पहले आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: Haridwar News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बलात्कार के आरोपी को हापुड़ से किया गिरफ्तार

Jharkhand News : 15 अक्टूबर से शुरु होगी हड़ताल  

गौरतलब है कि, 15 अक्टूबर से हड़ताल शुरू होने के बाद, 17 अक्टूबर को सभी हड़ताली शिक्षक रांची में मुख्यमंत्री के आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे। वहीं आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आंदोलनकारी शिक्षकों ने झारखंड दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सत्ताधारी दलों के अन्य नेताओं को काले झंडे दिखाने का भी ऐलान किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version