नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट विस्तार के बाद फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को देश में इलाज के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की। इस बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए टॉस्क फोर्स के अफसर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देश में लगे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में अफसरों ने प्रधानमंत्री के सामने ऑक्सीजन की व्यवस्था पर प्रेजेंटेशन भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की चुनौती से लगातार अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भले ही वर्तमान में कोरोना पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हमें लापरवाह नहीं होना है। देश के किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम कल्याण सिंह की बातों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, किया ये ट्वीट
बता दें कि कल ही प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए 23 हजार करोड़ से अधिक के पैकेज का ऐलान किया था। इसमें से पंद्रह हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार और आठ हजार करोड़ रुपए राज्य सरकारें देंगी। अगले साल मार्च से पहले यानी अगले नौ महीने में इस रकम को देश में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने पर खर्च किया जाएगा।