ब्रेकिंग न्यूज़ देश राजनीति Featured

आपके बच्चों का हक छीन लेगी कांग्रेस... सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर PM मोदी का हमला

blog_image_6628cd5130f68

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में चुटी हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे जमकर निशाना साथ रहें है। वहीं नेताओं की एक छोटी सी गलती पार्टी भी महंगी पड़ सकती है। ऐसे में सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) की अमेरिका के विरासत ट्रैक्स (Virasat Tax) की वकालत कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। अब भाजपा नेताओं ने उस पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

Sam Pitroda के विरासत ट्रैक्स वाले बयान जोरदार हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस की मंशा पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति समझकर अपने बच्चों को दे दी, वे नहीं चाहते कि कोई आम भारतीय अपने बच्चों को अपनी संपत्ति दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस माता-पिता से मिली विरासत पर भी टैक्स लगाना चाहती है, यानी कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। शाही परिवार के राजकुमार के सलाहकार, जो उनके पिता के भी सलाहकार रह चुके हैं, ने कुछ समय पहले कहा था कि मध्यम वर्ग पर अधिक टैक्स लगाया जाना चाहिए। अब ये लोग एक कदम आगे बढ़ गये हैं।

ये भी पढ़ेंः-महाराष्ट्र: राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में अजित पवार और उनकी पत्नी को मिली क्लीन चिट

Virasat Tax: कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी 

पीएम मोदी ने कहा, अब कांग्रेस कहती है कि हम विरासत टैक्स लगाएंगे, हम माता-पिता से मिली विरासत पर भी टैक्स लगाएंगे। आपने मेहनत से जो पैसा कमाया है, वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगा, बल्कि कांग्रेस सरकार के पंजे आपसे छीन लेंगे। यानी कांग्रेस का मंत्र है-  कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। पीएम ने तंज करते हुए कहा कि यह परिवार उसी सलाहकार की सलाह पर चलता है।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब तक आप जीवित हैं, कांग्रेस आप पर भारी कर का बोझ डालेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो विरासत कर का बोझ आप पर डालेगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को पैतृक संपत्ति माना और अपने बच्चों को दे दी, वे नहीं चाहते कि एक सामान्य भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दे।

क्या कहा था सैम पित्रोदा ने...

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे। उसके बाद उस संपत्ति का पुनर्वितरण किया जाएगा। इसी बयान को लेकर पीएम मोदी ने उन पर हमला बोला था। इस पर जब सैम पित्रोदा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देकर नई बात कही। 

सैम पित्रोदा ने अपने बयान में कहा अमेरिका में 55 फीसदी विरासत टैक्स ( Virasat Tax ) लगता है। 55 फीसदी हिस्सा सरकार लेती है। उन्होंने कहा कि संपत्ति को जनता के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है, तो उसकी मृत्यु के बाद संपत्ति का 45 प्रतिशत उसके बच्चों को और 55 प्रतिशत सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है। ऐसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए और वह उन नीतियों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं न कि सिर्फ अमीरों के हित में।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)