महाराष्ट्र Featured

महाराष्ट्र: राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में अजित पवार और उनकी पत्नी को मिली क्लीन चिट

ajit-pawar

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार व उनकी पत्नी सुनेत्रा को बड़ी राहत मिली है। आर्थिक अपराध शाखा ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में दोनों को क्लीन चिट दे दी है। इसके अलावा उनके भतीजे रोहित पवार से जुड़ी कंपनियों को भी क्लीन चिट दे दी गई है।

क्लोजर रिपोर्ट में क्या कहा गया

आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि जरंदेश्वर सहकारी चीनी मिल को गुरु कमोडिटी से जरंदेश्वर शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को किराए पर लेने में कोई अवैध गतिविधि शामिल नहीं है। इस मामले में अब EOW ने रोहित पवार से जुड़ी कंपनियों को राहत दी है।

बता दें कि साल 2020 में आर्थिक अपराध शाखा ने मामले को बंद करने को लिए अजित पवार साथ ही उनके भतीजे रोहत पवा के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी थी लेकिन बाद में जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा. जांच के लिए इसे दोबारा खोलना पड़ा इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने दूसरी रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें कहा गया कि अजित पवार के खिलाफ अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके, इसलिए इस मामले को बंद कर दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः-लोकसभा की इन 4 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को 'अपनों' की ही चुनौती !

क्या है मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला राज्य में चीनी सहकारी समितियों, कताई मिलों और अन्य संस्थानों द्वारा जिला और सहकारी बैंकों से पैसा लेने का है। एफआईआर में दावा किया गया है कि बैंक में अनियमितताओं के कारण 1 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2017 के बीच सरकारी खजाने को 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)