राजस्थान

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

road-accident-sawai-madhopur

Rajasthan Road Accident, जयपुरः राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए हैं। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य

पुलिस के मुताबिक सीकर से एक परिवार कार से रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था। इसी बीच रविवार सुबह 8 बजे बौंली थाना इलाके में बनास पुलिया के पास एक कार ट्रैक्टर से टकराने से हादसा हो गया। बौंली थाना अधिकारी धर्मपाल के अनुसार हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया। 

मृतकों में अनिता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामअवतार शर्मा और सतीश शर्मा शामिल हैं। हादसे में घायल छह वर्षीय दीपाली शर्मा और 10 वर्षीय मनन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली में भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। परिवार मूल रूप से झुंझुनू के मुकंदगढ़ का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में सीकर के खंडेला में रह रहा था।

ये भी पढ़ेंः-शोध में हुआ बड़ा खुलासा, बचपन में हाई बीपी से इन बीमारियों का खतरा अधिक

सीएम भजनलाल ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर लिखा- सवाईमाधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 6 नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। । संबंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)