Bihar Vande Bharat trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को रेल परियोजनाओं की कई सौगातें दीं। इसमें बिहार को भी सौगात मिली है। पटना को दो और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली बिहार के लोगों की सुविधाओं के लिए कई सौगातें दीं। शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली रेल परियोजनाओं में पूर्व मध्य रेलवे की 13,228 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शामिल हैं।
इन विकास कार्यों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट लाइन के साथ कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी तरह, ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर-न्यू डीडीयू रेलवे खंड 5,423 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्र को समर्पित किया गया।
वॉशिंग पिट लाइनें, आरा और मुजफ्फरपुर में 16 गुड्स शेड, 1,329 करोड़ रुपये की लागत वाले 4 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में भारतीय जनऔषधि केंद्र और 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया।
यह भी पढ़ें-बीजेपी से सीधी टक्कर के मूड में टीएमसी, इंडी गठबंधन को महत्व नहीं !
सीएम भी रहे मौजूद
इस दौरान पटना को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली, जबकि बिहार को तीन वंदे भारत ट्रेनें मिली। प्रधानमंत्री ने पटना-गोमतीनगर वंदे भारत और पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत की सौगात दी। इसके अलावा रांची-वाराणसी वंदे भारत वाया कोडरमा-गया-डीडीयू समेत कुल 3 वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार से खुलेंगी। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअली शामिल हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)