जकार्ताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और आसियान के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है और हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक पृथ्वी, एक परिवार हमारा मंत्र है। भारत की एक्ट ईस्ट नीति महत्वपूर्ण है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान और भारत की साझेदारी के चौथे दशक में प्रवेश पर खुशी व्यक्त की और कहा कि उन्होंने शिखर सम्मेलन के अद्भुत आयोजन के लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो को बधाई दी और उन्हें आसियान की अध्यक्षता के लिए बधाई दी। हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जकार्ता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर एनआरआई समूह का अभिवादन स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें..Japan Moon Mission: भारत के बाद अब चांद की ओर चला…
इंडोनेशिया सरकार के मंत्री आई गुस्टी आयु बिंटांग दारमावती ने उनका औपचारिक स्वागत किया। एयरपोर्ट पर इंडोनेशियाई सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति हुई। विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरविंद बागची ने सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और फिर पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होंगे। ये महत्वपूर्ण कार्य हैं। इसके बाद वह यहां वापस आएंगे और नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)