Uncategorized

राजर्षि टंडन मुक्त विवि को हरा-भरा रखने को चला वृहद पौधरोपण अभियान

rajshree-min

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में रविवार को कृषि विज्ञान विद्या शाखा एवं तरु वीथिका के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण (plantation) का आयोजन किया गया। प्रोफेसर सीमा सिंह ने सागौन का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु देते हैं। अतः इनका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि सभी लोगों को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह बहुत जरूरी है। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान (plantation) में तरु वीथिका के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने वाली संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व यमुना परिसर में कुलसचिव एवं कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे एवं डॉ सतेंद्र बाबू ने कुलपति प्रोफेसर सिंह एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें..हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट में स्पॉट हुए लवबर्ड ऋतिक रोशन...

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने राजर्षि युवा वन का उद्घाटन किया। वृहद वृक्षारोपण अभियान (plantation) में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, आर्ट ऑफ लिविंग, इलाहाबाद लेडीज क्लब, रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन, इनरव्हील क्लब, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आदि संस्थाओं के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर एवं क्षेत्रीय केंद्र में बेलपत्र, कटहल, नींबू, आंवला, जामुन, अर्जुन, अमरूद, सागौन, कचनार, जंगल जलेबी तथा अमलतास आदि का सघन वृक्षारोपण किया गया।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने इन सभी वृक्षों के पोषण की जिम्मेदारी आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दी। उन्होंने कहा कि परिसर को साफ सुथरा तथा हरा-भरा रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिए। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रेम प्रकाश दुबे, प्रोफेसर प्रशांत कुमार स्टालिन, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, प्रोफेसर अजेंद्र कुमार मलिक, डॉ आशुतोष गुप्ता, विनय गोयल, पंकज मिश्रा, डॉ सतेंद्र बाबू आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…