Pharmacist Day , लखनऊ: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में घोषणा की है कि राज्य सरकार विकसित देशों की तर्ज पर फार्मासिस्टों की भूमिका बढ़ाने के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों को फार्मेसी अधिकारी का पदनाम दिलाने तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में उनकी नियुक्ति के लिए पहल की जाएगी।
फार्मासिस्टों की भूमिका अहम
फार्मासिस्ट फेडरेशन और खुशी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेदांता अस्पताल में आयोजित इस संगोष्ठी में यादव ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य तथा दवाओं के दुष्प्रभावों की रिपोर्टिंग महिला आयोग और फार्मासिस्ट फेडरेशन के बीच मिलकर करने की संस्कृति विकसित करने की भी बात कही। संगोष्ठी में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी भाग लिया तथा फार्मासिस्टों की भूमिका को रेखांकित किया।
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली की CM Atishi को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा, जानें कितने जवान रहेंगे तैनात
किडनी रोग विशेषज्ञ ने स्वास्थ्य जांच के महत्व पर दिया जोर
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनमीत सिंह ने नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जोर दिया, जबकि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ पांडेय ने हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए व्यायाम तथा संतुलित आहार के महत्व को बताया। फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के फार्मासिस्ट सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने सभी विभागों एवं संस्थाओं में कार्यरत फार्मासिस्टों से इस प्रयास में सहयोग करने का आह्वान किया।