Petrol Pump Strike: नार्थ बंगाल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 15 फरवरी को 24 घंटे की पेट्रोल पंप हड़ताल का आह्वान किया है। शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामल पाल चौधरी ने सिलीगुड़ी में पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। श्यामल पाल चौधरी ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में विभिन्न पेट्रोल पंपों ने केंद्रीय बलों के लिए जो पेट्रोल दिया था उसका रुपया अभी तक नहीं मिला है।
अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा पर PM का जताया आभार, कही ये बात
उत्तर बंगाल में 24 घंटे की पेट्रोल पंप हड़ताल का आह्वान
करीब 19 करोड़ रुपया उत्तर बंगाल के आठ जिलों में केंद्र का बकाया है। जिस वजह से 15 फरवरी सुबह 6 बजे से 16 फरवरी सुबह 6 बजे तक पूरे उत्तर बंगाल में 24 घंटे की पेट्रोल पंप हड़ताल का आह्वान किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि, फिर से चुनाव आ रहे है। अगर बकाया रुपया नहीं मिला तो आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय बलों को तेल मुहैया नहीं कराया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)