Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, इस शहर में Petrol 114 रुपये के...

पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, इस शहर में Petrol 114 रुपये के पार

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार महंगे होते पेट्रोल (Petrol) से आम आदमी परेशान है। कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल दोनों के दोनों के दाम सौ रुपये के पार हो चुके हैं। आज एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब विपणन कंपनियों ने ईंधनों के दाम में इतनी ही बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि भोपाल में पेट्रोल 114.09 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया।

ये भी पढ़ें..रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में जोरदार विस्फोट, CRPF के 6 जवान घायल

इंडियन ऑयय की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 111.43 रुपये, 102.70 रुपये और 106.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी उछलकर क्रमश: 102.15 रुपये, 98.59 रुपये और 97.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल अभी तक 3.50 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल भी 4.00 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

बता दें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने से लगातार छठे हफ्ते कच्चा तेल चढ़कर बंद हुआ है। दरअसल दुनियाभर में कोयले की आपूर्ति में दिक्कतें हैं, जबकि प्राकृतिक गैस की आपूर्ति पहले से ही कम थी। ऐसे में क्रूड का उपयोग बढ़ गया है। यही वजह है कि अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 0.86 डॉलर चढ़कर 84.86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.97 डॉलर की तेजी के साथ 82.28 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें