Featured टॉप न्यूज़ बिजनेस

Petrol-diesel price: ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, जानें आज का भाव

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन रविवार को फिर से बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) की पंप कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिससे यहां इसकी कीमत बढ़कर 109.34 रुपये हो गई, जबकि डीजल की कीमतें भी इसी अंतर से बढ़कर 98.07 रुपये तक पहुंच गईं। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल (Petrol) की कीमतें अब बढ़कर 115.14 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें...तालिबान ने संगीत सुनने पर दी क्रूर सजा, शादी में 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

देशभर में भी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 35-40 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ी हैं, लेकिन पेट्रोलियम उत्पादों पर स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरों में भिन्नता है। ईंधन की कीमतों में अब लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमतें अब पिछले 37 दिनों में से 29 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में इस दौरान 9.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है। यह दिल्ली में भी इस स्तर को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गया है, जहां रविवार को यह 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)