प्रदेश मध्य प्रदेश

यातायात प्रभावित करने वाली बसों के निलंबित होंगे परमिट, देखें नए दिशा-निर्देश

traffic

उज्जैनः कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि देवासगेट से चरक हॉस्पिटल तक निजी बसों को रोककर यातायात बाधित करने की मनमानी करने वालों के परमिट पुलिस की अनुशंसा पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निरस्त किये जाएंगे। उन्होंने इस दौरान सभी निजी एवं शासकीय चिकित्सा संस्थानों को निर्देश दिये कि जिले के सभी चिकित्सालयों में दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय तक गोल्डन अवर्स में पहुंचाने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण रखने हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाये और इसकी जानकारी प्रतिमाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गणेश पटेल, डीएसपी ट्रैफिक एसपीएस राठौर मौजूद थे।

बैठक में निर्देश दिये गये कि जिले की वेब साइट पर एनआईसी के माध्यम से जिले में हुई दुर्घटनाओं का डाटा सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश अनुसार पब्लिक डोमेन में प्रकाशित कराया जाए। इससे सम्बन्धित प्रेसनोट भी जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिमाह प्रकाशित किये जाएं। मध्य प्रदेश राजपत्र में जारी मध्य प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा निधि-2015 के क्रियान्वयन हेतु शिक्षा, जनसम्पर्क, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, नगरीय विकास, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं यूडीए एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त कर समिति को अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

दिए गए नए दिशा-निर्देश

  • जिले के सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों की सूची स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त करके जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस को निकटस्थ अस्पताल से मेपिंग कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस को दुर्घटना स्थल से समीपस्थ चिकित्सालयों में स्थानान्तरित करने की प्रक्रिया के समय में कमी लाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिये कहा गया।
  • कायथा पेट्रोल पम्प पर ईंधन लेने के उपरांत वाहन सीधे मुख्य मार्ग पर आ जाते हैं, इस कारण ब्लेक स्पॉट बना हुआ है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को दुर्घटना से बचाव के उपाय करने के लिये पेट्रोल पम्प से सहयोग लेने के निर्देश दिये हैं।
  • ग्राम घिनौदा तहसील खाचरौद में उज्जैन-जावरा मार्ग के ब्लैक स्पॉट के सुधार हेतु खाचरौद से घिनौदा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये गये।
  • शहर में ई-रिक्शा एवं ऑटा रिक्शा की संख्या अधिक होने से उज्जैन शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नवीन ऑटो एवं ईरिक्शा के पंजीयन पर रोक लगाये जाने के लिये नवीन ऑटो एवं ई-रिक्शा जिन लोगों ने क्रय कर लिये हैं, को आगामी सात दिवस में आरटीओ में अपने पंजीयन कराने के लिये कहा गया है।
  • सभी विभागों के नोडल अधिकारियों के सहयोग से जुलाई-2022 के प्रथम सप्ताह तक जिला सड़क सुरक्षा योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है।
  • उज्जैन शहर में ऑटो एवं ई-रिक्शा स्टेण्ड की जगह एवं संख्या निर्धारित कर अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी संतोष कुमार मालवीय, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के दीपक शर्मा, ट्रैफिक टीआई पवन कुमार बागड़ी, डिप्टी मैनेजर एनएचएआई नेहा कुशवाह, यूडीए के केसी पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अरविंद जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…