लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चार साल में जनहित की एक योजना भी न बता पाने वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जो असत्य कथा मुख्यमंत्री इन दिनों सुना रहे हैं, हालात उनके झूठे होने की गवाही खुलकर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की आय दुगनी कराने और नौजवानों को रोजगार देने के वादे सरकारी होर्डिंगों में दर्शा रहे हैं, पर आय दुगनी कैसे हो गई और रोजगार किसको मिला यह बताने से गुरेज कर रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा की शोषणकारी दम्भी सरकार को किसानों और जनता की एकता जड़ से उखाड़ देगी। बेटी बचाओ और मिशन शक्ति के खोखले नारो की पोल तो रोज ही खुलती है। उन्होंने कहा कि बस्ती में एक बेटी पर घटिया नीयत से पुलिस ने फर्जी मुकदमों की लाइन लगा दी। भाजपा राज में राजधानी लखनऊ से सटे मोहनलालगंज में हुई एक घटना में एफआईआर दर्ज कराने में ही 22 माह का समय लग गया। एफआईआर भी तब दर्ज हुई जब कोर्ट ने आर्डर किया। पुलिस की मनमानी का यह बदनुमा मिसाल है। पीडित महिला को मंत्री सार्वजनिक रूप से दुत्कार रहे हैं। लोक भवन के सामने ही आत्महत्या के कई प्रयास हो चुके हैं।
यह भी पढ़ेंःइतिहास में है ऐसे घपलों की नींव !
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन और चार साल के जश्न की एक हकीकत तो तब दिखाई दी जब बागपत में गांव प्रधान द्वारा जमीन पर कब्जे से पीडित बेटी ने सुनवाई न होने पर आयुष मंत्री और विधायकों के समक्ष ही आत्महत्या का प्रयास किया। मंत्री-विधायक तत्काल मैदान छोड़कर चले गए। मुख्यमंत्री के रामराज में पीडितों को न्याय मिलने की जगह दुत्कार ही मिलती है।