मंडी: मंडी जिला (Mandi) की बल्हघाटी में मंडी-सुंदरनगर वाया गगल सड़क के चंडयाल चौक पर हर रोज जाम लगना आम बात हो गई है। इससे प्रतिदिन आने वाले कर्मचारियों, विद्यार्थियों व आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं।
बायोमीट्रिक अटेंडेंस से और भी परेशानी हो रही है। देर से पहुंचने पर छुट्टी काटी जा रही है। हर दिन सुबह के समय यह समस्या बन गई है। दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया और यात्री बसों के अलावा न केवल चालक परेशान हैं बल्कि यात्री भी परेशान हैं। पंचायत समिति सदस्य परमानंद आजाद ने मांग की है कि यहां गगल चौकी पर पुलिस तैनात की जाए क्योंकि उनके सुझाव पर पहले भी अमल किया गया था।
ये भी पढ़ें..हिमाचल में सामान्य हो रहे हालात, CM बोले- पर्यटकों के लिए सुरक्षित है प्रदेश
गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासनू में भारी बारिश की आपदा के दौरान टिक्कर, मलवाणा और सारी धार से बहकर आई रेत 47 लाख रुपये में नीलाम हुई थी। समान की ढुलाई के लिए छोटे-बड़े ट्रकों व ट्रैक्टरों के लगातार आने-जाने से जाम लग रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों, आम लोगों, कर्मचारियों व छात्रों की मांग है कि सुबह में बालू परिवहन बंद किया जाये। दूसरा, बेहना गुटकर पुल पर यातायात बहाल किया जाए। उधर से भी आवागमन बंद होने से ट्रैफिक बढ़ने से परेशानी बढ़ गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)