पंचकूलाः जिला प्रशासन ने पंचकूला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध के लिए एक अहम कदम उठाते हुए विभिन्न सेक्टर व बाजारों में स्टॉल लगा कर किराए पर कैरीबैग की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है, ताकि मार्किट में सामान लेने आने वालें ग्राहको को कपड़े व जूट से बने बैग मिल सके। इसके लिए प्लास्टिक कैरी बैग के विकल्प के तौर पर कपड़े व जूट से बने बैग के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है।
लोगों से अपील की जा रही है कि प्लास्टिक की जगह जूट व कपड़े से बने थैलों का ही प्रयोग करें। इसके लिए एक गैर सरकारी संगठन आस्मा फाउंडेशन आगे आया है। आस्मा फाउंडेशन द्वारा पंचकूला शहर में लगने वाली मंडियों के प्रवेश द्वार पर स्टॉल लगा कर लोगों को कपड़े व जूट से बने थैले कम मूल्य पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। शीघ्र ही पंचकूला की विभिन्न सेक्टरों की मार्किटों में स्टॉल लगा कर किराए पर भी कैरीबैग की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जा रही है।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि 1 जुलाई, 2022 से जिला पंचकूला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके तहत प्लास्टिक कैरीबैग सहित लगभग 20 अन्य आइटमस के प्रयोग पर मनाही होगी।
कौशिक ने बताया कि इन निर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा जिला में प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाई गई है, जिसके तहत चालान करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला में 2 जुलाई से 24 अगस्त तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जा सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)